गुरिल्ला युद्ध को ध्यान में रखते हुए नया टैंक विकसित कर रहा है इस्राइल

इंटरनैशनल डेस्कः इस्राइल की सेना खास तौर से गुरिल्ला युद्ध को ध्यान में रखते हुए मेरकाव श्रेणी का नया टैंक विकसित कर रही है। कभी पड़ोसी अरब देशों की पारंपरिक सेनाओं से निपटने के लिए विकसित मेरकाव श्रेणी के टैंकों के नये संस्करण ‘ मेरकाव 4 बराक ’को खास उपकरणों और प्रणालियों से लैस किया जा रहा है। अगले तीन साल में तैयार होने वाले इस टैंक में एक सेंसर प्रणाली लगी होगी जिसकी मदद से कमांडर अपने हेलमेट के भीतर से ही आसपास के क्षेत्र को देख सकेगा।

इसके अलावा टैंक में कृत्रिम बुद्धिमत्ता युक्त कंप्यूटर प्रणाली होगी जो गुरिल्ला युद्ध की स्थिति में बेहतर परिणाम देगी। सेना का कहना है कि टैंक का नया संस्करण दिखाता है कि युद्ध के दौरान पैदा होने वाले खतरों में पहले के मुकाबल बदलाव आया है। सेना के आर्मर्डकोर के प्रमुख ब्रिगेडियर जरनल जी. हासन का कहना है , जरूरी नहीं है कि दुश्मन एक राज्य या सेनाएं हों , बल्कि लोगों का इस्तेमाल करने वाला दुश्मन भी हो सकता है। इस्राइल की सेना गाजा सीमा पर लगातार टैंकों का प्रयोग कर रही है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…