रणबीर पर किराएदार ने किया 50 लाख का केस, जानें पूरा मामला

एक्टर रणबीर कपूर के खिलाफ एक शख्स ने 50 लाख रुपये का केस किया है. असल में रणबीर कपूर ने 2 अक्टूबर 2016 को पुणे के कल्याणी नगर स्थित ट्रंप टावर्स में अपार्टमेंट लिया था. इस घर में रहने वाले एक किरायेदार ने रणबीर पर रेंटल एग्रीमेंट फॉलो नहीं करने के लिए केस किया है. मामला पुणे की सिविल कोर्ट में है और केस करने वाले शख्स ने 1.8 लाख रुपये की ब्याज के साथ कुल 50.40 लाख रुपये का केस किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरेगांव पार्क निवासी शीतल सूर्यवंशी ने रणबीर पर लॉक इन पीरियड से पहले ही घर से निकाले जाने के लिए रणबीर पर केस किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच यह रेंटल एग्रीमेंट हुआ था कि 12 महीने तक शीतल को 4 लाख रुपये मासिक देने दोंगे और फिर अगले 12 महीनों तक उन्हें 4 लाख 20 हजार रुपये हर महीने चुकाने होंगे. लेकिन 11 महीने बाद ही शीतल को बाहर कर दिया गया.

देखना होगा कि इस मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाती है. बात करें रणबीर के वर्क फ्रंट की तो एक्टर हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी. अब रणबीर आने वाले वक्त में कुछ एक्शन फिल्में करते नजर आएंगे. इनमें शमशेरा और ब्रह्मास्त्र शामिल हैं. शमशेरा में रणबीर एक डकैत का किरदार निभाते नजर आएंगे.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…