अमरीका ईरान के साथ युद्ध नहीं महायुद्ध के लिए रहे तैयार: रूहानी

दुबई: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी कि अमरीका ईरान के खिलाफ शत्रुतापूर्ण नीतियां न अपनाए अन्यथा‘ईरान के साथ युद्ध नहीं महायुद्ध’के लिए तैयार रहे।

ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, रूहानी ने ईरानी राजनयिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ” ट्रंप शेर की पूंछ के साथ खेलने का प्रयास न करें, इसके लिए केवल पछताना ही पड़ेगा। अमरीका को पता होना चाहिए कि ईरान के शांति और युद्ध दोनों का ही स्तर बहुत ऊंंचा होता है।” इस तरह रूहानी ने हालांकि दोनों देशों के बीच शांति की संभावनाओं के दरवाजे भी खुले रखे हैं।

रूहानी ने कहा, “अमरीका ऐसी स्थिति में नहीं है कि ईरान के लोगों को ईरान की सुरक्षा और हितों के खिलाफ भड़का सके।” उन्होंने एक रिपार्ट का उल्लेख किया जिससे जाहिर होता है कि अमरीका ईरान की इस्लामिक सरकार को अस्थिर करने के प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका के वर्ष 2015 के परमाणु समझौते के हटने के बाद ईरान को अमरीका के बढ़े हुए दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…