हिना खान के कोमोलिका बनने पर बोलीं शिल्पा शिंदे

‘कसौटी जिंदगी की 2’ शुरू होने के साथ इसमें हिना खान के कमोलिका बनने का चर्चा जोरों पर है। हालांकि हिना खान सफाई दे चुकी हैं कि बात हुई है लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं है।

इसी बीच उनकी राइवल शिल्पा शिंदे से जब इस बारे में पूछा गया तो वह हिना पर तंज कसने से बाज नहीं आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना के कोमोलिका बनने पर वह बोलीं कि क्या वह बिग बॉस पहले से ही कोमोलिका नहीं थीं?

हांलांकि मामले को डाल्यूट करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हिना एक अच्छी अदाकारा हैं और उनके लिए नेगेटिव किरदार निभाना मुश्किल काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉमिडी उनके लिए जरा मुश्किल है बाकी वह अच्छी एक्ट्रेस हैं।

बता दें कि बिग बॉस 11 में हिना खान को हराते हुए शिल्पा शिंदे विनर रही थीं। शो के दौरान भी दोनों के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली थी।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…