टाइगर श्रॉफ का 8 बेडरूम वाला घर, अंदर से होगा कुछ ऐसा

बागी स्टार टाइगर श्रॉफ इन द‍िनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की तैयारी में लगे हैं. इस बीच टाइगर के नाम की चर्चा उनके नए घर की वजह से चर्चा में है. ये घर टाइगर श्रॉफ का ड्रीम है, सबसे खास बात ये है कि मुंबई के खार इलाके में बने इस घर में 8 बेडरूम होंगे. इस घर में एक्टर 2019 तक श‍िफ्ट होने की प्लान‍िंग कर रहे हैं.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक टाइगर लंबे समय से ऐसे घर की तलाश कर रहे थे. वो स्पेशली अपने घर में 8 बेडरूम चाहते थे. इस घर में कई खास ह‍िस्से होंगे, ज‍िसमें फिटनेस फ्रीक टाइगर का जिम टॉप लिस्ट पर है. टाइगर की फैमिली उनकी सफलताओं के बाद इस बड़े इंवेस्टमेंट से बेहद खुश है.

कौन करेगा इस घर को ड‍िजाइन

टाइगर ने घर फाइनल कर ल‍िया है. अब इस घर को जॉन अब्राहम के भाई एलेन ड‍िजाइन करेंगे. एलेन बेहतरीन इंटीर‍ियर ड‍िजाइनर हैं. टाइगर का च्वाइस के मुताब‍िक वो घर के हर कोने को ड‍िजाइन करेंगे.

एक्टर शाहिद कपूर ने मुंबई में तकरीबन 56 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है. अपस्केल वर्ली में स्थित उनके इस ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट की कीमत 55 करोड़ 60 लाख रुपये है और शाहिद ने सरकार को इसके लिए 2 करोड़ 91 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी भरी है. उनका यह अपार्टमेंट 42 और 43वीं मंजिल पर स्थित है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…