इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बनियान पहनकर की वोट देने की अपील, लोगों ने बता दिया तंदूर वाला

नई दिल्ली । पाकिस्तान में चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। पाकिस्तान की जनता ने नया वजीर-ए-आजम को चुनने के लिए भारी संख्या में वोट दिया। इस कड़ी में बुधवार को पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल ने देशवासियों से वाट देने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने एक वीडियो डालते हुए ट्वीट किया और अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आवाम ज्यादा से ज्यादा अपने वोट का इस्तेमाल करे लेकिन इस ट्वीट के बाद भी वह फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल वीडियो में वह बनियान में थे और उन्होंने शर्त नहीं पहनी थी। उमर का बनियान पहन कर वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ने लगा।

लोगों ने उमर अकमल के वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई बनियान के ऊपर शर्ट तो पहन लेते। एक यूजर ने लिखा, वीडियो बनाते हुए शर्ट ही पहन लेते। बनियान में क्या रोटियां डालने जा रहे हो तंदूर पर।

हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने कहा कि ऐसा लगता है कि तुमने अपनी बनियान सालों से नहीं धोई है। ये पहले मौका नहीं है जब उमर अकमल पहली बार सोशल मीडिया पर खिंचाई का शिकार हुए हो। इससे पहले भी वह कई बार मजाक का पात्र बन चुके हैं। खराब अंग्रेजी के कारण वह पूरी दुनिया के सामने अपनी हंसी उड़वा चुके हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…