
नई दिल्लीः जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन का जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 81 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 1,193 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 988 करोड़ रुपए थी।