
नई दिल्लीः अगर आप कम कीमत पर कार खरीदना चाहते हैं तो अगले कुछ दिनों में कॉरपोरेशन बैंक आपके लिए यह मौका लाने वाला है। आने वाले दिनों में कॉरपोरेशन बैंक कुछ कारों की नीलामी करने वाला है। इनमें टाटा इंडिगो, मारुति Swift Dzire जैसी कारें शामिल हैं। बैंक की नीलामी में आप ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। बैंक ने इन कारों का रिजर्व प्राइस 1 लाख रुपए से 2.50 लाख रुपए तक रखा है। जिस पर आपको कम से कम 5000 रुपए की अतिरिक्त बोली लगानी होगी यानी 1 लाख की कार के लिए 1.05 लाख और 2.5 लाख की कार के लिए 2.55 लाख रुपए की बोली लगानी होगी। आप 10 फीसदी रकम जमा (अर्नेस्ट मनी) कर नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। यहां हम आपको नीलामी की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।
कैसे करें अप्लाई
नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इनके लिए आपको bankauctions.in पर लॉग इन करना होगा। सर्च ऑप्शन में कॉरपोरेशन बैंक की ऑक्शन में इन कारों की डिटेल के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं।
1.5 लाख में Swift Dzire
कॉरपोरेशन बैंक की ओर से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर की भी नीलामी की जा रही है। इसका रिजर्व प्राइस 1.5 लाख रुपए रखा गया है। नीलामी में रिजर्व प्राइस से कम से कम 5000 रुपए अधिक की बोली लगानी होगी। यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की इस गाड़ी का मॉडल फरवरी 2016 है। इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 18 अगस्त तक शाम पांच बजे तक अप्लाई करना होगा और नीलामी 20 अगस्त को 11.45 से दोपहर 1.15 बजे तक होगी।
1 लाख में टाटा इंडिगो
कॉरपोरेशन बैंक द्वारा 2 टाटा इंडिगो ECS LS की नीलामी की जा रही है। इनका रिजर्व प्राइस 1 लाख रुपए रखा गया है। नीलामी में रिजर्व प्राइस से कम से कम 5000 रुपए अधिक की बोली लगानी होगी। दोनों कारें दिल्ली नंबर की हैं और इन कारों का मॉडल ईयर जुलाई 2012 है। अगर आप इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको 18 अगस्त की शाम 5 बजे से पहले आवेदन करना होगा। नीलामी 20 अगस्त को सुबह 11.45 से दोपहर 1.15 बजे तक होगी।
टाटा मोटर्स ने इंडिगो का प्रोडक्शन इसी महीने बंद किया है। इस कार की असल कीमत 4.60 लाख रुपए से शुरू होती है। टाटा इंडिगो में 1193 सीसी पेट्रोल और 1405 सीसी डीजल इंजन है जोकि 70 पीएस पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखते हैं।