जाह्नवी कपूर के ‘जिंगाट’ गाने पर माधुरी दीक्षित ने किया धमाकेदार डांस

जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी डेब्‍यू फिल्‍म धड़क को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्‍स भी जाह्नवी की तारीफ कर रहे हैं. ‘धड़क’ ने पिछले 10 दिनों में 63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जाह्नवी और ईशान खट्टर की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं फिल्‍म के सभी गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित इस फिल्‍म के ‘जिंगाट’ गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आईं.

धड़क के डायरेक्‍टर शशांक खेतान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें माधुरी दीक्षित‍ फिल्‍म के सुपरहिट गाने जिंगाट गाने पर मस्‍तीभरा डांस करती नजर आ रही हैं.

शशांक खेतान ने ट्विटर पर लिखा,’ वो असली धक-धक गर्ल के साथ झिंगाट गाने पर डांस कर रहे हैं…सपना सच हुआ…प्रतिभावान लोगों के साथ भी जुड़ा.’ इस वीडियो में शशांक और माधुरी दीक्षित के साथ-साथ अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं. तीनों इस गाने पर बिंदास डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने में जाह्नवी और ईशान को भी खूब पसंद किया गया था.
आपको बता दें कि फिल्‍म धड़क का निर्माण करण जौहर के बैनर तले किया गया है. यह सुपरहिट मराठी फिल्‍म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है. ‘धड़क’ बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार अच्‍छी कमाई कर रही है.
माधुरी दीक्षित और जाह्नवी कपूर के रिश्‍तों की बात करें तो दोनों एकदूसरे को काफी पसंद करती हैं. श्रीदेवी के अचान‍क निधन के बाद ‘कलंक’ के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी तब कपूर खानदान के कहने पर ही माधुरी ने इस फिल्‍म में काम करने के लिए तुरंत हां कर दी थी. जाह्नवी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…