अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन, गुडगांव में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: मशहूर बिजनेसमैन और महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन रविवार रात गुडगांव में हुआ. गुडगांव के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि राजन साल 1995 से एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. वह दिवंगत सुपरस्टार राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के पति और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर थे.

ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्दिमा कपूर सहानी ने इंस्टाग्राम पर राजन नंदा के दुनिया से अलविदा कहने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि राजन अंकल आप हमेशा हमारे लिए आदर्श थे, हैं और रहेंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने राजन नंदा के निधन पर संवेदना भरे संदेश भेजने वाले अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.

बता दें, राजन नंदा के दो बच्चे हैं निखिल और नताशा. निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से साल 1997 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्या नंदा.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…