गावस्कर को पसंद आई कोहली के बल्ले की रफ्तार, बताया- अच्छी बैटिंग की वजह

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उनकी सफलता का श्रेय बल्ले की रफ्तार में बदलाव को दिया.

चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे कोहली ने पहले टेस्ट में शतक जमाया हालांकि भारत को हार से नहीं बचा सके. गावस्कर ने कहा ,‘यह जबर्दस्त था. उसने बल्ले की रफ्तार में कुछ बदलाव किया है. 2014 में वह ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें नहीं खेल पा रहा था. अब वह गेंद के आने का इंतजार करता है.’

गावस्कर ने कहा ,‘उसने जो बदलाव किया है, मानसिक रूप से खुद को ढाला है, वह असाधारण है. यही वजह है कि वह रन बना सका है. यह मामूली सा तकनीकी बदलाव है कि वह शरीर के पास नहीं खेल रहा.’

लॉर्ड्स में ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे अर्जुन तेंदुलकर

गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड में फुटवर्क और संयम की काफी जरूरत होती है. उन्होंने कहा ,‘वहां फुटवर्क और संयम काफी अहम है क्योंकि गेंद उछलकर आती है.’

गावस्कर ने कहा, ‘हम उसकी अपेक्षा नहीं कर रहे थे क्योंकि जून जुलाई में वैसे वहां मौसम भारत जैसा ही होता है. उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं होता और यही वजह है कि मैं कहता रहता हूं कि हमें लाल गेंद का क्रिकेट अधिक खेलना चाहिए.’

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…