सुजैन ने शेयर की सोनाली की लेटेस्ट तस्वीरें, ल‍िखा इमोशनल पोस्ट

सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में हाईग्रेड कैंसर का इलाज कर रही हैं. पिछले दिनों उनकी एक फोटो ने सभी को चौंका दिया था. तस्वीर में वे बाल्ड नजर आई थीं. सोनाली बेंद्रे को सपोर्ट करने के लिए प‍िछले द‍िनों उनकी दोस्त सुजैन खान और गायत्री उनसे मिलने न्यूयॉर्क पहुंची थीं. सुजैन ने हाल ही में अपने अमेरिकी ट्र‍िप की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

नई तस्वीरों में सोनाली पर कैंसर ट्रीटमेंट का असर देखने को मिल रहा है. बाल्ड होने की वजह से सोनाली ने सिर पर कपड़ा बांधकर हैट लगाई हुई है.

इन तस्वीरों में सुजैन खान के साथ सोनाली और गायत्री नजर आ रही हैं. सुजैन खान ने सोनाली के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी ल‍िखा.

सुजैन खान प‍िछले द‍िनों ऋत‍िक रोशन के साथ न्यूयॉर्क पहुंची थीं.

न्यूयॉर्क में शूट‍िंग कर रहे अनुपम खेर भी सोनाली से मिलने पहुंचे और एक इमोशनल ट्वीट किया. अनुपम ने ट्वीट कर बताया, “मैंने सोनाली के साथ चंद फिल्में की हैं. जब भी उनसे मिला वो बहुत ही अच्छी इंसान है. लेकिन बीते 15 द‍िनों में मुझे उनके साथ क्वाल‍िटी टाइम बिताने का मौका मिला. इस बिताए वक्त में यह कह सकता हूं, वो मेरी हीरो है.”

सोनाली ने कैंसर होने की खबर सोशल मीड‍िया पर द‍ी थी.इस खबर के बाद स‍िनेजगत में हलचल मच गई थी. सोनाली के लिए सभी बाॅलीवुड स्टार्स ने दुआ करते हुए स्पेशल मैसेज किया था.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…