पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार कोउनके जन्मदिन पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बधाई. कामना करता हूं कि वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं.’

केजरीवाल ने शुभकामनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया . उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद सर.’ केजरीवाल आज 50 वर्ष के हो गए. मोदी और केजरीवाल के बीच संबंध मधुर नहीं हैं और राजनीतिक लिहाज से दोनों अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोलते रहते हैं.

सीएम केजरीवाल को और भी नेताओं ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता समेत तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दीं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…