दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेहमानों से ये कैसी कर दी अपील, शादी में आएं पर फोन साथ ना लाएं

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल 20 नवंबर को शादी करने जा रहे है. दोनों की शादी इटली की खूबसूरत लोकेशन लेक कोमो के पास होगी. शादी की डेट फिक्स होने के बाद से ही दोनों के फैंस बहुत उत्साहित हैं और इनकी शादी की तस्वीरों के लिए भी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस का दिल टूटने वाला है.

डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने मेहमानों से अनुरोध किया है कि वे अपने मोबाइल फोन शादी में न लाएं. डीएनए द्वारा एक सोर्स के अनुसार, ”दीपिका और रणवीर ने मेहमानों से कहा है कि वे अपने फोन शादी के फंक्शन में न लाएं. डेस्टिनेशन वेडिंग होने की वजह से, वहां केवल 30 लोगों को आमंत्रित किया गया है और लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं होंगी. हालांकि, दोनों शादी के बाद फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करेंगे ही, लेकिन वह चाहते हैं कि उससे पहले इसे केवल प्राइवेट सेरेमनी ही रहने दिया जाए.”

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने टसक्नी ले अपनी शादी की ही कुछ ही तस्वीरें जारी किए थे लेकिन मेहमानों के कारण, बहुत सारे शादी के बहुत सारे वीडियो इंटरनेट पर पहले ही वायरल हो गए. लेकिन दीपिका और रणवीर ये नहीं चाहते हैं. शादी के बाद दोनों बैंगलुरु और मुंबई में रिस्पेशन का आयोजन करेंगे. दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने प्यार का खुलकर इजहार कर चुके हैं. दोनों एक दूसरे की फोटो पर जिस तरह कमेंट कर रहे हैं उससे उनके फैंस इनके प्यार में दीवाने हुए जा रहे है.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…