
इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अब पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कहा, ‘इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारियां वैसी नहीं थीं जैसी होनी चाहिए. इंग्लैंड में परिस्थितियां काफी मुश्किल हैं और भारत भी कोई अलग टीम नहीं है.’
सरफराज ने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड का दो बार दौरा किया है और दोनों बार पाकिस्तानी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरे हिसाब से जो भी एशियाई टीम इंग्लैंड जाती है तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. भारत भी कोई अलग नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने पिछले दौरे की बात करूं तो पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले तीन प्रैक्टिस मैच खेले. सरफराज ने कहा, ‘एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में मुझे लगता है कि हमारी तैयारियां बेहतर थीं और हमें इसके अच्छे नतीजे भी मिले.’
सरफराज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने दौरे के लिए अच्छी तरह तैयारियां की थीं. अगर मैं अपने पहले दौरे के बारे में बात करूं तो हम सीरीज शुरू होने से 25 दिन पहले इंग्लैंड पहुंच गए थे. हमने 10 दिन का कैंप लगाया और फिर दो प्रैक्टिस मैच खेले. इससे हमें काफी मदद मिली.’
इंग्लैंड के अपने दूसरे दौरे के दौरान सरफराज पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे. यहां पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 से बराबर की. सरफराज ने 2016 में पाकिस्तानी टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था. तब चार मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. पाकिस्तानी टीम ने सीरीज शुरू होने से पहले काउंटी टीमों के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे.
सरफराज के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमान उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने कहा है कि अगर विराट कोहली नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम की ताकत आधी रह जाती है.
इमाम उल हक ने कहा, ‘भारत एक बेहतरीन टीम है और विराट कोहली उसको एक जबरदस्त टीम बनाते हैं. लेकिन अगर आप उनको अलग कर दें तो फिर भारतीय टीम की ताकत आधी रह जाती है.’
उन्होंने कहा, कि ‘मेरा सपना था कि मैं भारत के खिलाफ मैच खेलूं. मैंने इसके बारे में बहुत सोचा था, यहां तक कि क्रिकेट खेलना ही इसलिए शुरु किया था, ताकि भारत के खिलाफ खेल सकूं और मुझे लगता है कि पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी ऐसा ही सोचते हैं.’
इमाम उल हक ने कहा, ‘एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलकर काफी मजा आएगा. ये एक दबाव वाला मैच होगा और हम आक्रामक और पॉजिटिव क्रिकेट खेलना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत एशिया की दिग्गज टीमें हिस्सा लेंगी.’