त्योहारी सीजन के चलते सोना-चांदी खरीदना हुआ और महंगा, जानिए नये दाम

नई दिल्ली । सकारात्मक वैश्विक संकेत और त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोना 180 रुपये की बढ़त के साथ 30600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। वहीं चांदी भी 50 रुपये की तेजी के साथ 38150 रुपये किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमतों में यह तेजी इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठाने के चलते देखने को मिली है।

व्यापारियों का मानना है कि कीमतों में तेजी का कारण सकारात्मक वैश्विक संकेत हैं जहां पर कमजोर होते डॉलर से गोल्ड की कीमतों को समर्थन मिला है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले से खुश नहीं है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 1194 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.31 फीसद की तेजी के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के चलते स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घरेलू हाजिर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। इससे गोल्ड की कीमतों को समर्थन मिला है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 180 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 30600 और 30450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में 170 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। गिन्नी की कीमतें हालांकि, 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रही हैं।

चांदी तैयार 50 रुपये की तेजी के साथ 38150 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 36950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के सिक्कों का भाव 72000 रुपये लिवाल और 73000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…