केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए इस एक्टर ने दिए 1 करोड़, इस वजह से लिया फैसला

बाढ़ के चलते केरल में आम लोगों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में फिल्मस्टार्स की ओर से मिल रही मदद सुकून देने वाली है। जी हां, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने बाढ़ प्रभावितों के लिए आर्थिक मदद की है। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जिन्होंने केरल में बाढ़ प्रभावितों के लिए करीब एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है।

दरअसल, सुशांत ने ये फैसला अपने एक फैन के कहने पर लिया। सोशल मीडिया पर उनके एक फैन शुभम रंजन ने कहा था कि वह केरल की बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। इस पर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैन की ओर से 1 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं।

2013 में आई केदारनाथ आपदा पर बेस्ड सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सारा अली खान नजर आने वाली है। पहले सारा इसी फिल्म से डेब्यू करने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 2019 में रिलीज होनी है। सुशांत इन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की फिल्म ‘किज्जी और मनय’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म से मुकेश डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा उनके पास ‘सोन चिरैया’ जैसी फिल्म भी है।

बता दें कि दक्षिण भारत का राज्य केरल पिछले कई दिनों से बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के चलते केरल में आम लोगों का जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ ही कई आम लोग भी केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें फिल्म जगत की भी कई मशहूर हस्तियां हैं, जिन्होंने आगे बढ़कर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद भिजवाई है। केरल में बाढ़ के चलते 300 से ज्यादा लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि लाखों बेघर हो गए हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…