करिश्‍मा-करीना और शर्मिला के साथ शाहरुख का लेटेस्‍ट फोटोशूट

शाहरुख खान लक्‍स ब्रांड से काफी लंबे समय से जुड़े हैं। लक्‍स के विज्ञापन में बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत हसीनाओं के साथ नजर आ चुके हैं। टब में लेटे शाहरुख कभी कटरीना और दीपिका के साथ दिखे तो कभी करीना और जूही के साथ। यहां तक कि वह माधुरी दीक्षित के साथ भी यह विज्ञापन कर चुके हैं। अब इस बार लक्‍स का एक नया विज्ञापन दर्शकों को दिखने वाला है जिसमें शाहरुख करिश्‍मा, करीना, शर्मिला टैगोर के साथ नजर आएंगे। उन्‍होंने बॉलिवुड की इन लीडिंग लेडीज के साथ ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्‍ट की है। पोस्‍ट पर उन्‍होंने लिखा है, ‘इन एलिगेंट लेडीज के साथ स्‍क्रीन शेयर करने का अनुभव यादगार रहेगा। ये सब लक्‍स साबुन के साथ टब में रहने के फायदे हैं। Thanks @lux_india.’

इससे पहले भी शाहरुख खान ने एक ऐड शूट किया था। इसमें वह बाथ टब में लेटे और उन्‍हें चारों ओर से हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जूही चावला और करीना कपूर ने घेर रखा था। जबकि इस नए ऐड में करीना ने ब्रॉन्ज़ कलर की शिमरी ड्रेस पहन रखी थी। इस ड्रेस में कमर के पास दोनों ओर कट थे। इस ड्रेस के स्‍ट्रेट हेयर्स में करीना बहुत ही शानदार लग रही थी। वहीं करिश्‍मा ने ऑफ शोल्‍डर गोल्‍डन कलर की ड्रेस पहन रखी थी। तो करीना की सास भी अपनी बहू से कुछ कम नहीं लग रही थीं। गोल्‍डन शाइनी साड़ी और शिमर ब्‍लाउज में शर्मिला भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं शाहरुख ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ऑल ब्‍लैक सूट पहन रखा था।

आपको बता दें कि शाहरुख आनंद एल राय की फिल्‍म ‘जीरो’ में कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा के साथ नजर आएंगे। वहीं करीना ने हाल ही में करण जौहर की फिल्‍म तख्‍त साइन की है। करण की इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्‍हवी कपूर और अनिल कपूर भी होंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…