
नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बार फिर टॉस जीता या ये भी कह सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हार गए। वैसे भी टॉस जीतने के मामले में विराट थोड़े अनलकी ही रहे है।
कप्तान के तौर पर यह विराट का 39वां टेस्ट है और इनमें से वह केवल 18 में ही टॉस जीत पाए हैं। अब तक विराट अपनी कप्तानी में 21 टेस्ट मैचों में टॉस गंवा चुके हैं। अगर प्रतिशत से समझें तो विराट ने अपनी कप्तानी में 54% मैच में टॉस हारे हैं, वहीं टॉस जीतने के मामले में उनका प्रतिशत 46 रहता है।
विराट के लिए ये टेस्ट मैच थोड़ा खास है, इसलिए नहीं क्योंकि वह कोई रिकॉर्ड बनाने वाले हैं बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार लगातार 2 टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरे। इससे पहले विराट ने 38 टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए हर टेस्ट में कोई ना कोई बदलाव जरूर किया है लेकिन इस बार उन्होंने नॉटिंघम वाली टीम ही उतारने का फैसला किया।
चौथे मैच में क्या रहेगा मौसम का हाल?
अगले पांच दिन 13 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा। गुरुवार सुबह और शनिवार-रविवार को हल्की बारिश का अनुमान है। शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। कुल मिलाकर गेंदबाजों के पास अच्छा मौका होगा।
चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुर्रन, आदिल राशिद, स्टूअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।