कर्नाटक निकाय चुनाव:अमित शाह ने मतदाताओं को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के स्थानीय निकाय चुनावों के ऐलान के बाद पार्टी को ‘समर्थन जारी रखने’ के लिए राज्य के मतदाताओं को सोमवार को शुक्रिया कहा। उन्होंने दावा किया कि नतीजे जनता दल (एस) और कांग्रेस के बीच के ‘अपवित्र गठबंधन’ के खिलाफ लोगों के असंतोष को दिखाते हैं।

शाह ने ट्वीट किया, मैं भरोसे और भाजपा को लगातार समर्थन देने के लिए कर्नाटक के भाइयों एवं बहनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य का अवसरवादी ग‍ठबंधन प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यों के बीच में नहीं आएगा।’ उन्होंने अपने पार्टी के प्रदर्शन को शानदार करार दिया। शाह ने कहा कि भाजपा को भारी समर्थन और कांग्रेस एवं जद (एस) की सीटों में कमी कर्नाटक में अपवित्र गठबंधन को लेकर लोगों के असंतोष को दिखाता है।’

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…