ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी, अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा से सहमत नजर आया सोशल मीडिया

मुंबई. बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बन रही ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. सुपर 30 के फर्स्ट लुक में कैप्शन दिया गया है, ”अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.” शिक्षक दिवस पर जारी किए गए सुपर 30 के फर्स्ट लुक के इस कैप्शन को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे बेहतरीन कैप्शन बता रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस फोटो एडिट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो लगाकर शेयर किया है. बग्गा ने इसके साथ कैप्शन दिया है ‘Agree’.

सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर बन रही है. आनंद कुमार सुपर 30 के नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं जिसमें हर साल वे 30 गरीब बच्चों को आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कराते हैं. आधी रात को जारी किए गए फर्स्ट लुक पर लोगों की रात में ही प्रतिक्रिया आने लगी है. अगर डेट्स में बदलाव नहीं हुआ तो सुपर 30 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. उसी दिन कंगना रनौत की मणिकर्णिका भी रिलीज होगी.

सुपर 30 का फर्स्ट लुक फिल्म की शूटिंग से पहले भी रिलीज किया गया था. इसमें ऋतिक रोशन मरुन शर्ट पहने, बढ़ी दाढ़ी में दुबले पतले नजर आए थे. फिल्म बनने की चर्चा के बाद आनंद कुमार को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस दौरान यह भी कहा गया था कि सुपर 30 शायद ठंडे बस्ते में चली जाए. लेकिन फर्स्ट लुक ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है. सोशल मीडिया पर सुपर 30 के फर्स्ट लुक को इस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…