एससी/एसटी बिल के विरोध में सर्व समाज की ओर से 6 सितंबर को राजस्थान बंद

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से एससी-एसटी एक्ट में लाए गए संशोधन बिल के विरोध में सर्व समाज संघर्ष समिति ने अब सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है। छह सितंबर को राजस्थान बंद कराने की घोषणा की गई।

समिति की मंगलवार को हुई सभा में यह फैसला लिया गया। साधु-संतों ने भी इसे समर्थन दिया है। सभा में वक्ताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार जातियों को अापस में लड़ाना चाहती है, लेकिन केंद्र के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। सभा में राजपूत समाज, कायस्थ महासभा, यादव समाज, वैश्य सभा, गुर्जर महासभा, परशुराम सेना, ब्राह्मण महासभा सहित तमाम समाजों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारत बंद के भी मैसेज वायरल : 6 सितंबर को भारत बंद के मैसेज भी देशभर में वायरल होते रहे। सपाक्स सहित करीब 30 से 35 संगठनों का यह आह्वान सोशल मीडिया पर चला। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी छह जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…