मंगेतर प्रियंका चोपड़ा के साथ यूएस ओपन देखने पहुंचे निक जोनास, बेहद खास हैं तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनास के साथ डबल डेट पर स्पॉट की गई हैं. निक और प्रियंका के साथ निक के छोटे भाई जो जोनास और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर भी थीं. मंगलवार को ये चारों यूएस ओपन में टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को चीयर करते दिखाई दिए. प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की हैं. इस दौरान उनकी मम्मी मधु चोपड़ा भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं.

मंगलवार रात को ये चारों प्रियंका चोपड़ा की बिल्डिंग से निकलते स्पॉट किए थे. इसके बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अप्डेट देते हुए फैंस के साथ स्टेडियम की बेहद खास तस्वीरें साझा की हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल, निक और प्रियंका को स्टेडियम में देख उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए और उनकी तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे.

ऐसे में सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें निक और प्रियंका एक दूसरे के साथ काफी खुश और मस्ती करती नजर आ रहे हैं. साथ ही बात करें प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा की तो वो इस दौरान वेस्टर्न लुक में दिखाई दे रही थीं. यूएस ओपन से निक-प्रियंका, जो-सोफी की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए हुए हैं. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और कैरोलिना प्लिस्कोवा के बीच हुए मुकाबले में निक-प्रियंका, जो-सोफी सेरेना को चीयर करने पहुंते थे.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…