बॉब वुडवर्ड की किताब में दावा, ‘ट्रंप ने दिया था सीरिया के राष्ट्रपति को मारने का आदेश’

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप + पर लिखी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की नई किताब में राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कई खुलासे हैं। कभी अमेरिका के सनसनीखेज वॉटरगेट कांड का खुलासा करनेवाले पत्रकार ने अपनी किताब ‘फीयर : ट्रंप इन द वॉइट हाउस’ में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ट्रंप सीरिया के राष्ट्रपकि बशर अल-असद की हत्या करवाना चाहते थे। अमेरिकी मीडिया में किताब प्रकाशित होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है। किताब में ट्रंप के काम करने के तौर-तरीकों और विदेश नीति को लेकर भी वॉइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से काफी आलोचना की गई है।

किताब के अनुसार ट्रंप ने डिफेंस सेक्रेटरी को आदेश दिया था कि सीरिया + के प्रेजिडेंट बशर अल-असद को जान से मार दो। किताब के अनुसार अमेरिकी प्रेजिडेंट ने इस आदेश के साथ असद के लिए एक अपमानजनक शब्द का भी प्रयोग किया था। किताब के अनुसार फोन पर ट्रंप से हुई इस बातचीत के बाद डिफेंस सेक्रेटरी जेम्स मैटिस ने कहा, ‘हम ऐसा नहीं करने जा रहे… हमें और अधिक सोच-विचारकर कदम उठाना होगा।’ बता दें कि वॉइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘यह किताब मनगढ़ंत कहानियों से भरी हुई है और राष्ट्रपति की छवि खराब करने की कोशिश है।’

बुधवार को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी बॉब वुडवर्ड को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया। अक्सर ही मीडिया, पत्रकारों और लेखकों को खरी-खोटी सुनानेवाले ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘क्या यह शर्म की बात नहीं है कि कोई एक लेख या किताब लिखता है और उसमें एक व्यक्ति की ऐसी छवि बनाने की कोशिश करता है जो हकीकत में उससे बिल्कुल उलट है। ऐसा करने के बाद भी वह (लिखनेवाला) आसानी से बचकर निकल जाता है। मुझे नहीं पता कि वॉशिंगटन के राजनेताओं ने जवाबदेही तय करनेवाले कानून क्यों नहीं बदले?’

अमेरिका के दिग्गज पत्रकार हैं वुडवर्ड
बॉब वुडवर्ड वॉशिंगटन पोस्ट अखबार के असोसिएट एडिटर हैं। उन्होंने अपने एक साथी के साथ पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के वॉटरगेट स्कैंडल + का खुलासा किया था। वुडवर्ड ने अब तक 8 राष्ट्रपतियों पर किताब लिखी है, जिनमें जॉर्ज बुश और बराक ओबामा जैसे प्रेजिडेंट भी शामिल हैं। राजनीति और खोजी पत्रकारिता की जगत में उन्हें दुनियाभर में सम्मान की नजर से देखा जाता है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…