अपने पुराने घर पहुंच यूं फूट-फूटकर रो पड़ीं स्मृति ईरानी

कहते हैं घर एक ईंट-पत्थर से बनी इमारत नहीं, बल्कि एहसासों और यादों का एक जीता जागता संसार होता है. ज़िंदगी के संघर्ष और जिम्मेदारियों को पूरा करने की जुगत में लगा इंसान इससे जब दूर होता है, तो इसकी अहमियत समझ जाती है और इसकी जरूरत बढ़ जाती है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ज़िंदगी भी काफी संघर्षपूर्ण रही है. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह किसी भी आम महिला के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हो सकती हैं. हालांकि आज भी उनके दिल में अपने पुराने घर के लिए उतनी ही मोहब्बत है, जो बचपन में थी या कहें तो ये और बढ़ गई है. इतना वक्त गुजरने के बाद भी उनके लिए उनका बचपन का घर अहमियत रखता है.

स्मृति ईरानी हाल ही में गुरुग्राम स्थित अपने पुराने घर पहुंचीं. वह अपनी सोसाइटी में काफी दिनों बाद पहुंची थीं. घर के अंदर कदम रखते ही उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. भावुक कर देने वाले एक वीडियो में इस मार्मिक क्षण को एक देखा जा सकता है.

एकता कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “घर केवल दीवारों से नहीं बनता, बल्कि प्यार और परिवार एक घर बनाते हैं. स्मृति ईरानी की भावुक कर देने वाली यात्रा देखिए जब वह अपने बचपन के घर वापस पहुंचीं. उन्होंने पहली बार अपनी #MyHome स्टोरी शेयर की है.”

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…