
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसको लेकर देश भर में भाजपा की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.
नीतीश ने ट्वीट कर पीएम को बधाई देते हुए लिखा है “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना करता हूं”
पीएम के जन्मदिन को लेकर पटना में भी कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटा. सुशील मोदी ने पटना के भंवर पोखर इलाके में एक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया और पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पटना के ही कारगिल चौराहे पर युवा लोजपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जश्न मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री के फोटो का दुग्धाभिषेक 69 किलो दूध से किया.
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.