विनोद मेहरा के बेटे रोहन बॉलीवुड बाजार में, पिता के बारे में पहली बार बोले

मुंबई। विनोद मेहरा के बेटे निखिल आडवाणी की फिल्म बाजार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए निखिल उन्हें कास्ट करने को तैयार नहीं थे।

रोहन ने बताया कि निखिल का कहना था कि फिल्म की कहानी के लिए जिस तरह के किरदार चाहिए, उसके लिए किसी मैचोर अभिनेता की जरूरत है। लेकिन रोहन ने बहुत जिद की कि एक बार निखिल उनका ऑडिशन लेकर देखें और फिर रोहन ने कई ऑडिशन दिया, तब जाकर उन्हें यह फिल्म मिली है। जागरण डॉट कॉम ने जब उनसे जानना चाहा कि क्या वह इस बात का प्रेशर महसूस कर रहे हैं कि लोग उनकी तुलना उनके पिता से जरूर करेंगे। इस सवाल के जवाब में रोहन ने कहा कि मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि मेरा नाम मेहरा है और मेरे पिताजी कौन थे। लेकिन मैं खुद को ब्लेज्ड मान रहा हूं कि मैं मेहरा परिवार से हूं। यह भी जानता हूं कि मेहनत करनी होगी। मेरी मॉम ने कभी मुझसे नहीं कहा कि मुझे एक्टिंग में जाना चाहिए। लेकिन ये मेरी चाहत थी कि मैं इसमें आऊं।

रोहन ने कहा कि यह जरूर है कि हां, पापा अगर आज होते तो वो मुझे काफी अच्छी तरह से गाइड करते कि मुझे क्या करना चाहिए क्या नहीं । आज वो होते तो मुझे यहां देख कर खुश होते। आज मैं उनको बहुत अधिक मिस कर रहा हूं। साथ ही रोहन ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वो आगे मेहनत से ही जाएं। वह प्रेशर के बारे में सोच कर नहीं आए हैं। अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने आए हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…