ब्रह्मास्त्र को लेकर आलिया भट्ट ने कही ये बड़ी बात

मुंबई l आलिया भट्ट को लगता है कि उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र अपने दौर से बहुत आगे की फिल्म होगी और ये बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है l

आलिया भट्ट ने मुंबई में एक आर्ट एग्जिबिशन का उदघाटन करने आई थीं और इस दौरान पत्रकारों से हुई विशेष बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन हालांकि अभी तक शुरू नहीं हुआ है लेकिन फिल्म के सेट से अनौपचारिक तौर पर लिए गए कई फोटोज़ आए हैं जिनके चलते यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई हैl इस फिल्म के बारे में आगे बताते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर लेकर जाएगीl जिसके चलते वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl

आलिया भट्ट कहती हैं,’ ‘ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन अभी तक क्या हुआ है? हाँ पिक्चर्स बहुत आये हैं l फिल्म के नहीं l बाकी का पता नहींl हम लोग बहुत उत्साहित है फिल्म को लेकरl जाहिर सी बात है हम अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित ही रहेंगेl लेकिन ब्रह्मास्त्र को लेकर क्योकि यह फिल्म एक कदम आगे की हैl मैं आर्ट की बात कर रही हूँ यह फिल्म सिनेमा को एक अलग स्तर पर लेकर जाएगीl जिसके चलते मैं अगले वर्ष को लेकर बहुत उत्साहित हूँl’ गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम् रोल में नजर आएंगेl वहीं फिल्म में मौनी रॉय भी हैं l फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही हैl फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैंl

आलिया जल्द ही और पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करने वाली हैं फिल्म सड़क 2 में l उन्होंने पिता के जन्मदिन पर उन्हें एक इमोशनल लेटर भी लिखा था कि आपने जो मुझे उपहार दिया है, वह मेरे लिए किसी दिव्य सपने जैसा है। आप मुझे डायरेक्ट करने वाले हैं। सड़क 2 मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। जिसके बारे में मैंने सोचा था कि यह नामुमकिन है, उसे आपने मुमकिन कर दिखाया है। इसके लिए मैं आपका तहे दिल से, अपनी अंतरात्मा से आभार व्यक्त करती हूँ। यह फिल्म मेरे जीवन में की गई फिल्मों की और बाप-बेटी के रिश्ते की एक नई शुरुआत होगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…