
मॉस्को । रूस ने सोमवार को कहा कि इजरायल के एतराज के बावजूद वह अगले दो सप्ताह में सीरिया को जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एस-300 देगा। पिछले हफ्ते सीरिया की सेना ने गफलत के चलते रूस के एक सैन्य विमान को मार गिराया था। रूस ने इसके लिए इजरायल को दोषी ठहराया था। इस हादसे में 15 रूसी सैनिक मारे गए थे।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई सोइगु ने यहां कहा, इस हादसे के बाद रूस सीरिया में लड़ रहे अपने सैनिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूर हुआ है। एस-300 मिसाइल प्रणाली से सीरिया की सेना मजबूत होगी।’ यह मिसाइल सैन्य विमानों के साथ ही छोटी और मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों को भी नष्ट कर सकती है। इजरायल को डर है कि एस-300 से हवा में उसकी क्षमता कमजोर होगी।
इसी वजह से वह रूस को मनाने की कोशिश कर रहा था ताकि वह सीरिया को मिसाइल प्रणाली ना दे। सीरिया में चल रहे युद्ध में रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन कर रहा है। इजरायल भी सीरिया में कई हवाई हमले कर चुका है। उसका कहना है कि ये हवाई हमले असद सरकार के लिए खतरा नहीं है, इन हमलों से वह लेबनान में ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्ला को भेजी जा रही मदद रोक रहा है।