
भारतीय जनता पाटी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचे. शाह जयपुर पहुंचकर सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ननिहाल निकटवर्ती धानक्या पहुंचे. यहां उन्होंने दीनदयाल स्मारक का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस लोकार्पण समारोह के बाद धानक्या में ही अमित शाह जयपुर संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
स्मारक अनावरण समारोह में अमित शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जब तक जिए बहुत मुश्किलों में जिए, पंडित जी ने राजनीति को मोड़ने का काम किया, पंडित जी ने पार्टी की विचारधारा को व्याख्यायित किया, पंडित जी की विचारधारा के आधार पर बीजेपी केडर बेस पार्टी बन सकी. शाह से पहले धानक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक लोकार्पण समारोह में सीएम वसुंधरा ने किया. उन्होंने कहा कि पंडित जी ने पार्टी की सोच को आधार दिया, स्मारक बनाकर केवल राजस्थान के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लखावत जी ने बड़ा काम किया है. वित्त, उद्योग की नीति पर भी पंडित जी के विचार महत्त्वपूर्ण हैं. इससे पहले राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने अपने स्वागत संबोधन में दीनदाया स्मारक के बारे में जानकारी दी.