बिहार बीजेपी के प्रभारी ने दिया जीत का मंत्र, 300 लोकसभा सीट जीतने का दावा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं विस्तारकों और प्रदेश प्रवक्ता की बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई. बैठक में शक्ति केन्द्रों में स्थित बूथों एवं उनकी कमिटियों की समीक्षा की गई एवं उन्हें अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री, बिहार संगठन प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि 2014 में 5 राज्यों से हमारी सरकार थी और आज 19 राज्यों में सरकार है लेकिन हमारा मकसद जड़-जमीन से जुड़कर हर बूथ ही नहीं हर घर तक पहुंचना है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठतंत्र और भाड़े की भीड़तंत्र की बुनियाद पर राजनीति करती है और बीजेपी संगठन एवं विचारधारा की बुनियाद पर राजनीति करती है. बीजेपी 2019 का चुनाव 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएगी, यही हमारा संकल्प है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने काम की बदौलत लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. चार साल के दौरान बेहतर शिक्षा, सभी को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, सभी को आवास और किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य से तेजी से काम हुआ है. खुले में शौच से मुक्ति मिशन भी काम और जागरुकता दोनों स्तर पर काफी सफल रहा है. चार साल में 22 करोड़ परिवारों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में सरकार सफल रही है.

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…