
नई दिल्ली। Amazon ने अपने फेस्टिवल सीजन Great indian festival का ऐलान कर दिया है। इस सेल की शुरुआत 9 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे से यानी 10 अक्टूबर से होगी, जो 15 अक्टूबर की रात 12 बजे तक चलेगी। अमेजन ने अपनी सालाना फेस्टिवल सीजन सेल में इस बार बिक्री के लिए तीन नए प्रोडक्ट Echo Dot, Echo Plus और Echo Sub लांच किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 4,999 रुपए, 14,999 रुपए और 12,999 रुपए है। ये एक तरह के स्मार्ट स्पीकर हैं, जिन्हें वाइस कमांड से चलाया जाएगा। मतलब आपके एक आदेश पर स्पीकर बज उठेंगे। अमेजन ने इन्हें Alexa नाम दिया है।
अमेजन ने इस बार के फेस्टिवल सीजन की थीम अमेजन फेस्टिवल होम रखी है। इसकी शुरुआत दिल्ली में हुई, जहां अमेजन ने एक घर की जरूरत की सारी चीजें रखीं और उनका स्मार्ट तरीके से संचालन करके दिखाया। अमेजन का दावा है कि उसकी वेबसाइट से घर के प्रयोग आने वाले छोटे से लेकर बड़े हर तरह के प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं।
क्या होगा खास
-अमेजन ग्राहकों को हिंदी में प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा मिलेगी।
-अमेजन पे पर ईएमआई के साथ एक लाख तक लोन की सुविधा।
-SBI के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और बजाज फाइनेंस से खरीददारी पर 10 फीसदी की तत्काल छूट।
-Amazon pay से पेमेंट करने पर 300 रुपए का कैशबैक।
-सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नो कास्ट ईएमआई की सुविधा।
-100 टॉप इंडियन और 1600 से ज्यादा इंटरनेशन प्रोडक्ट की बिक्री।
-एक्सचेंज ऑफर की मिलेगी सुविधा। पुराने फोन के बदले खरीद सकेंगे नया फोन।
-24 घंटों में प्रोडक्ट के इंस्टालेशन की सुविधा।
-48 घंटों में प्रोडक्ट की डिलीवरी होगी।
-30 दिनों की प्रोडक्ट का रिप्लेसमेंट।
-डिस्काउंट कूपन।