Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में इस जोड़ी की हुई घर से छुट्टी

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 12 में आज दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इस एपिसोड में सलमान खान घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब लेते हुए नज़र आएंगे. इसके साथ ही सलमान खान यह भी एलान करेंगे कि घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से किसकी छुट्टी होने वाली है.

इस सीजन के पहले हफ्ते में बिग बॉस एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए थे. इस ट्विस्ट के तहत कालकोठरी की सजा पाने वाले करणवीर और निर्मल-रोमिल की जोड़ी को दूसरे हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. इसके अलावा इस हफ्ते घर वालोंवालों ने आपसी सहमति से दीपिका और कृति-रोशमी की जोड़ी को नॉमिनेट किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही सलमान खान ने यह भी एलान कर दिया है कि किस सदस्य का घर में सफर खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कृति-रोशमी की जोड़ी सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर हुई है. हालांकि यह भी दावा है कि बिग बॉस एक और ट्विस्ट लाते हुए एक और कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर कर सकते हैं.

सलमान खान ने पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एलान किया था कि बिग बॉस के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर नहीं किया जा सकता है. लेकिन लगता है कि मेकर्स पहले हफ्ते का ट्विस्ट इस बार डबल धमाका करने के लिए लेकर आए थे. बिग बॉस से जुड़ी हुई हर अपडेट पाने के लिए बने रहिए abpnews.in के साथ.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…