
भोपाल। राजधानी के विट्ठल मार्केट मैदान में राजनैतिक कलार महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कलार समाज को मेहनती, स्वाभिमानी और ईमानदार लोगों का समाज बताया.
सीएम ने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने में कलार समाज के सदस्य कदम से कदम मिलकर कर साथ चले हैं. समाज ने समाज-कल्याण के कई प्रकल्पों की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि इस समय मेरे पास समय की बेहद कमी है. इसके बावजूद भी मैं कई कार्यक्रमों को अपनी उपस्थिति देकर एयरपोर्ट से उतरकर सीधा यहां आया हूं.
उन्होंने बताया कि इस समय काफी संख्या में लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं. जिसमें ज्यादातर टिकट के दावेदार होते हैं. लेकिन मैं सभी से बारी-बारी से मिल रहा हूं. उन्होंने कहा कि कलार समाज के द्वारा जब भी मुझे बुलाया जाता है, तो मैं ना आऊं ऐसा हो ही नहीं सकता है. सीएम ने कहा कि मैंने हमेशा ही कलार समाज का मान बढ़ाया है जिसे कभी नीचे नहीं होने दूंगा.
मेरी कोशिश है कि मध्य प्रदेश के हर उस पिछड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए जो अब तक इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहा है. साथ ही सीएम ने कहा कि मैं अभी भी लगातार कोशिश कर रहा हूं कि हर व्यक्ति को उसका स्वयं का एक मकान मिल सके.