शूट‍िंग के बाद खतरनाक स्टंट करते नजर आए अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों अक्षय जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडयो में वो साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बॉक्सिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि वो इसे सड़क पर ना दोहराएं. बता दें कि अक्षय कुमार ने नियमित दिनचर्या और खान-पान में वर्कआउट को भी शामिल किया हुआ है.

हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो ‘नेक एक्सरसाइज’ करते हुए नजर आए थे. वो एक रिंग को अपन गले में लटका कर घुमा रहे थे. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- खूबसूरत सुबह का मैं हमेशा दीवाना रहा हूं. जैसलमेर में ये और भी ज्यादा खूबसूरत है. नेक एक्सरसाइज कर रहा हूं. मुझे बाहर कसरत करना बहुत पसंद है. ये मन और मस्तिष्क को ताजा रखता है.

मालूम हो कि हाउसफुल 4 के अलावा अक्षय की अगली फिल्म 2.0 है. इस फिल्म में वे रजनीकांत के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में वे निगेटिव रोल में हैं. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. हाउसफुल 4 की बात करें तो ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, कृति खरबंदा और नाना पाटेकर भी हैं.

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…