केशव प्रसाद मौर्य का दावा, अगले साल भी सत्ता में लौट रही बीजेपी

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगले साल भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में लौट रही है और उत्तर प्रदेश में अगले 50 सालों तक कोई अन्य पार्टी सत्ता में लौट नहीं सकेगी.

पार्टी के कई जिला अध्यक्षों से मुलाकात के बाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 में भी केंद्र में आने जा रही है तो वहीं अगले पचास सालों तक यूपी में सपा, बसपा और केंद्र में कांग्रेस की वापसी नहीं हो सकेगी क्योंकि वहां कोई वैकेंसी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी तब भी अपने संगठन की बदौलत बीजेपी 73 से अधिक सीटों पर विजयी रहेगी. केंद्र और प्रदेश की सरकारें जो काम कर रही हैं उसके बल पर हम 2019 का चुनाव जीतेंगे.

सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि तीनों पार्टियां एक होकर लड़ लें फिर भी हम जनता के समर्थन के बल पर इनको हराकर 2019 में कमल खिलाएंगे. इसमें अगर मगर कुछ नहीं है बीजेपी की ही सरकार बनेगी और आने वाले पचास साल तक सपा, बसपा प्रदेश में नहीं आएगी और केंद्र में कांग्रेस के लिए भी नो ‘वैकेंसी’ है.

एससी-एसटी एक्ट पर मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया जाएगा और अगर कोई एससी-एसटी को लेकर उत्पीड़न करेगा तो उसे बचने नहीं दिया जाएगा.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…