पीएम मोदी से मिले सीएम जयराम, मांगा अंतरिम राहत पैकेज, ये मुद्दे भी उठाए

मुख्यमंत्री ने वीरवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हिमाचल में बीते दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अंतरिम राहत पैकेज मांगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मानसून के दौरान भारी बारिश से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए मंत्रियों की एक टीम भी गठित करने की मांग की।

इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने सामरिक और भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत पीएम से मंडी में अंतरराष्ट्रीय मानक पूरा करने वाले रक्षा हवाई अड्डे के निर्माण का आग्रह भी किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मंडी जिले के नागचला में सर्वेक्षण किया है, जिसमें 3,479 बीघा जमीन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने और बड़े हवाई जहाजों के उतरने के लिए उस जगह को उपयुक्त पाया है।

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना को साथ लगते क्षेत्रों में एक सुरक्षित हवाई पट्टी की भी तलाश है। शिमला, कांगड़ा और कुल्लू में बड़े हवाई जहाज नहीं उतारे जा सकते, ऐसे में मंडी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

मंडी पूरे हिमाचल से जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी खतरे से निपटने में कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंडी हवाई अड्डा रक्षा एवं नागरिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और इससे हिमाचल में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता भी दिया। प्रधानमंत्री ने जयराम ठाकुर की मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी भी मौजूद थे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…