
बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के ऐलान के बाद आज देश की जनता को तेल के दामों में थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में एक लीटर पैट्रोल की कीमत 81.50 रुपए है जबकि डीजल 72.95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं अगर गुरुवार की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी और डीजल भी 75.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया था।
पैट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पैट्रोल 81.50 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 86.97 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 83.35 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 80.18 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 80.71 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 84.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 81.50 72.95
मुंबई 86.97 77.45
कोलकाता 83.35 74.80
हरियाणा 80.18 71.83
हिमाचल प्रदेश 80.71 71.15
चेन्नई 84.70 77.11
डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 72.95 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 77.45 रुपए, कोलकाता में 74.80 रुपए, हरियाणा में 71.83 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 71.15 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 77.11 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।
पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 86.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 87.38 रुपए, लुधियाना में 87.24 रुपए और पटियाला में 87.19 रुपए के दाम पर बिक रहा है।
शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 86.81
अमृतसर 87.38
लुधियाना 87.24
पटियाला 87.19
एक्साइज ड्यूटी में कटौती
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में केंद्र सरकार ने 2.50 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए प्रति लीटर की दर से कटौती कर उपभोक्ता को बढ़ते तेल के दाम से थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि तेल विपणन कंपनियों को एक रुपए प्रति लीटर का दबाव वहन करना होगा। इसके तुरंत बाद गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम और झारखंड ने तेल पर वैट में 2.50 रुपए की कमी का ऐलान किया था।