सलमान के जीजा की ‘लवयात्री’ और आयुष्मान की ‘अंधाधुन’ रिलीज, पहले दिन कर सकती हैं इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर 2 फिल्में एक साथ रिलीज हो गई हैं। यह फिल्में ‘लवयात्री’ और ‘अंधाधुन’ हैं। इन दोनों ही फिल्मों का स्टार्स ने जमकर प्रमोशन किया है। ‘लवयात्री’ की बात करें तो इस फिल्म से सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं जिसमें उनका साथ वारिना हुसैन दे रही हैं। ‘लवयात्री’ फिल्म को कड़ी टक्कर ‘अंधाधुन’ फिल्म दे सकती है। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर चेहरे आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं।

‘लवयात्री’ और ‘अंधाधुन’ फिल्में छोटे बजट की हैं। ‘लवयात्री’ फिल्म का बजट करीब 22 करोड़ बताया जा रहा तो वहीं ‘अंधाधुन’ का बजट 17 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के लिए ओपनिंग डे काफी अहम है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयात्री’ फिल्म पहले दिन 3 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान लगाया गया है। वहीं ‘अंधाधुन’ फिल्म का 2 करोड़। ऐसे में देखना होगा कि यह दोनों ही फिल्में ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन जुटा पाती है।

‘लवयात्री’ लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है जो युवाओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकती है। जबकि ‘अंधाधुन’ फिल्म थ्रिलर फिल्म है जो खास दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। ‘लवयात्री’ फिल्म का प्रमोशन खुद सलमान खान ने भी किया है जिसकी बड़ी वजह फिल्म का उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बनना है। इसके साथ ही अपने जीजा को लॉन्च करना है। वहीं आयुष्मान खुराना बीते दिनों अपनी पत्नी ताहिरा के बीमार होने की वजह से काफी सुर्खियों में थे।

‘लवयात्री’ फिल्म को मुख्य तौर पर गुजरात और विदेशी लोकेशन में शूट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में गरबा खेलते हुए भी इन दोनों स्टार्स को दिखाया गया है। ऐसे में नवरात्रि के पहले फिल्म का रिलीज होना कही न कही इसे फायदा जरूर दे सकता है। वहीं ‘अंधाधुन’ फिल्म की बात करें तो वह एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। श्रीराम को एक्शन और थ्रिलर फिल्मों का एक्सपर्ट माना जाता है ऐसे में ‘अंधाधुन’ फिल्म को लेकर दर्शकों की काफी उम्मीदें हैं।

‘लवयात्री’ फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। ‘अंधाधुन’ फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू के अलावा राधिका आप्टे भी हैं। अक्टूबर में आयुष्मान की 2 फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली फिल्म ‘अंधाधुन’ है तो वहीं दूसरी फिल्म ‘बधाई हो’ है, जो कि 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने फिल्म रिलीज होते ही ‘लवयात्री’ पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। सुमित कादल ने ट्वीट में फिल्म के लिए अल्ट्रा टॉर्चर लिखा है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…