पहले दिन इतना कमा सकती है हेलीकॉप्टर ईला, ‘जलेबी’ देगी टक्कर

काजोल एक बार फिर परदे पर लौट रही हैं. उनकी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला इस हफ्ते रिलीज हुई है. इस फैमिली ड्रामा से काजोल को काफी उम्मीदें हैं.

जानकारों के अनुसार, फिल्म पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए कमा सकती है. एक अन्य अनुमान के मुताबिक फिल्म 3.5 करोड़ भी कमा सकती है, लेकिन ये कम्पटीशन और वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है.

हेलीकॉप्टर ईला का मुकाबला अन्य तीन फिल्मों से है. ये फिल्में हैं रोमांटिक कॉमेडी जलेबी, कॉमेडी फि‍ल्म फ्रायडे और मिस्ट्री थ्र‍िलर तुम्बाड. ये तीनों ही फिल्में काजोल की फिल्म पर असर डाल सकती है.

दूसरी ओर सस्पेंस थ्र‍िलर फिल्म अंधाधुन अच्छी कमाई कर रही है. पहले हफ्ते में फिल्म 25 करोड़ के पार पहुंच गई है. बुधवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए कमाए. आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर इस फिल्म में जबर्दस्त सस्पेंस ड्रामा क्रिएट किया गया है.

बात करें सलमान खान प्रोडक्शन्स की फिल्म लवरात्रि की तो यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. आयुष शर्मा की यह डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी और इसका फ्लॉप होना जाहिर तौर पर उनके करियर को भी प्रभावित करेगा.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…