पाक के सांसद ने खोली पोल, कहा- सेना के पास बस दिखाने के लिए एटम बम

पेशावरः भारत के खिलाफ ट्रेनिंग देकर आतंकियों को इस्तेमाल करने वाली पाकिस्तानी सेना पर अब अपने ही देश में सवाल खड़े होने लगे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के पूर्व सांसद सैयद नेहल हाशमी पाक सेना की पोल खोलते हुए कहा कि सेना ने आज तक मुल्क के लिए कुछ नहीं किया है, उनसे ज्यादा नेताओं ने देश के लिए किया है।

कराची में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क की 8 लाख फौज ने कभी एक इंच भी जमीन हासिल नहीं की, लेकिन सियासत ने जद्दोजहद कर पूरे पाकिस्तान की तस्वीर को बदल दिया। उन्होंने कहा कि सेना के पास बस दिखाने के लिए एटम बम है, लेकिन ये एक इंच जमीन नहीं ले सकते हैं. ये कुछ कर लें ऐसा नामुमकिन है।

बता दें कि पूर्व सांसद के इस भाषण को कई टीवी चैनल ने अपनी डिबेट में दिखाया जिसके बाद पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने चैनलों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि सैयद नेहल हाशमी को पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया है।पार्टी की ओर से जब उन्हें सांसद पद से इस्तीफा देने को कहा गया था तब उन्होंने इंकार कर दिया था।इसी बात का हवाला देते हुए पार्टी ने उन पर कोई एक्शन लेने से इंकार कर दिया।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…