और भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट जारी है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल के दाम 7 पैसे की कमी दर्ज की गई. जिसके बाद यहां पेट्रोल, प्रति लीटर 80.85 रुपए हो गया वहीं डीडल के दाम प्रति लीटर 74.73 रुपए हो गए हैं.

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. यहां भी पेट्रोल में 25 और डीजल में 8 पैसे की कमी दर्ज की गई. इसके बाद यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 86.33 रुपए और डीजल की कीमत 78.33 रुपए हो गई है.

इससे पहले बुधवार को पेट्रोल के दाम में कमी हुई थी . वहीं डीजल के दामों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की गिरावट आई था. जिसके बाद पेट्रोल का दाम 81.25 रुपए हो गए थे. वहीं डीजल के दाम 74.85 रुपए ही थे. मंगलवार को डीजल के दाम में भी 7 पैसे की गिरावट आई थी. हालांकि बुधवार डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…