‘भैय्याजी सुपरहिट’ ट्रेलर: 17 साल बाद पर्दे पर लौटी सनी-अमीषा की जोड़ी

सनी देओल की फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें भी सनी देओल कॉमेडी के एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में सनी देओल की दो ह‍िरोइन हैं, एक प्रीत‍ि ज‍िंटा दूसरी अमीषा पटेल.

प्रीति ज‍िंटा और अमीशा पटेल काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. फिल्म कॉमेडी की फुल डोज देने के लिए अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी नजर आएंगे.

क्या है फ‍िल्म की कहानी

इसमें सनी देओल यूपी के डॉन हैं और उनका नाम भैय्या जी हैं. उनकी पत्नी के रोल में प्रीति ज‍िंटा हैं. सनी देओल को एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाता है जहां वो हिरोइन अमीशा पटेल से रोमांस भी करते दिखते हैं. इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार भी आ जाती है. लेकिन फिर व‍िलेन की एंट्री होती है, ज‍िनका नाम है हैलीकॉप्टर भईया. कहानी में एक बड़ी ट्व‍िस्ट भी है, सनी देओल फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है. फिल्म सिनेमाघरों में 23 नवंबर को रिलीज होगी.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…