
नई दिल्ली । वनडे सीरीज़ के बाद वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ और चयनकर्ताओं ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया। चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को टीम में न चुनकर सभी को हैरान कर दिया।
इस वजह से धौनी का नहीं हुआ चयन
धौनी को इन दो टी-20 सीरीज़ के लिए न चुनने के बाद अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे।’ उन्होंने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।’ इसके बाद प्रसाद ने साफ किया कि दूसरे विकेटकीपर्स को मौका देने के लिए धोनी को नहीं चुना गया।
एमएसके प्रसाद ने कहा, महेंद्र सिंह धौनी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे, क्योंकि हम दूसरे विकेटकीपर को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। इसी वजह से हमने रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया। इससे उन्हें बल्लेबाजी और कीपिंग करने का मौका मिलेगा। महेंद्र सिंह धौनी का टी-20 करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।’
धौनी को हाल के समय में फॉर्म से जूझते हुए देखा गया है और विश्वकप को देखते हुए उनके लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। यह बात तो तय है कि टीम के पास धौनी जैसा कीपर नहीं मिलने वाला, लेकिन रिषभ पंत मौकों का फायदा उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को वनडे टीम में उनको मौका देने के बारे में सोचना होगा।
हालांकि धौनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी को इन हालातों से निकलना आता है और वो जल्द ही अपनी कमजोरी पर काम करते हुुए बल्ले से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इसी वजह से देखना होगा कि धौनी किस तरह खुद को तैयार करते हैं।