रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मिला ये पुरस्कार, मैग्जीन के लिए कराया फोटोशूट

हाल ही में रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट अमेरिका में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर से मिलने पहुंची।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपल के रूप में काफी मशहूर हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में आलिया, रणबीर के पिता ऋषि कपूर को देखने न्यूयॉर्क भी गई थीं। ऐसे में दोनों स्टार्स की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। इन दिनों ये स्टार्स अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में एक मैग्जीन ने उन्हें साथ ला खड़ाकर दिया है। उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा गया है और फ्रंट पेज पर जगह भी दी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी

रणबीर और आलिया के अवॉर्ड मिलने की जानकारी मैग्जीन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। बता दें कि मैग्जीन द्वारा रणबीर को ‘मैन ऑफ द ईयर’ और आलिया को ‘यूथ आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस खास कार्यक्रम में फिल्मी जगत से करीना कपूर, राधिका आप्टे और करिश्मा कपूर मौजूद थे। सभी एक्ट्रेसेस ने अपने आकर्षक और ग्लैमरस अंदाज से अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती की जलवा बिखेरा।

करीना को भी मिला अवॉर्ड

इस शो में करीना कपूर को भी अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ‘मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ये पुरस्कार उनकी बहन करिश्मा कपूर ने दिया। हाल ही में रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट अमेरिका में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर से मिलने पहुंची। चारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। बता दें कि मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ऋषि कुछ वक्त तक न्यूयॉर्क में ही रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर फैमिली ने एक अपार्टमेंट किराए पर ले रखा है।

वहीं अगर रणबीर और आलिया के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में जल्द एक साथ नजर आएंगे। गौरतलब है कि दोनों अभी तक अपने रिलेशन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…