भारतीय टीम के बाद अब इस टीम से बाहर हुए युवराज और हरभजन सिंह

नई दिल्ली । रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र के लिए पंजाब की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तानी मंदीप सिंह को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी युवराज सिंह और हरभजन सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया है। पंजाब को अपना पहला मैच एक नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है।

मालूम हो कि युवराज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह किसी युवा खिलाड़ी की जगह टीम में नहीं खेलना चाहते। इस बार टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और शायद इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

हरभजन ने टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट भी नहीं खेला था, ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना कम ही थी। मंदीप की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रहा था। हालांकि, उनकी टीम नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा था। पंजाब की टीम को इस टूर्नामेंट में खराब मौसम की वजह से नुकसान उठाना पड़ा था।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…