क्यों अपने ही घर में जाने के लिए अमिताभ को अपनी सिक्योरिटी को पटाना पड़ा, आमिर से पूछिए

मुंबई। अगर आप यह सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन तो इतने बड़े सुपरस्टार हैं तो क्या उन्हें घर देरी से जाने पर बीवी की डांट से गुजरना पड़ा होगा, आपका जवाब अगर यही है तो आप गलत सोच रहे हैं जनाब। यकीन नहीं आता है तो आमिर खान से पूछिए ना।

हां, आमिर खान ने ही अमिताभ बच्चन के बारे में इस राज का पता लगाने की ठान ली है और इसी चक्कर में वह केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के सेट पर आ पहुंचे हैं। केबीसी की हॉट सीट पर बैठ कर अमिताभ सबसे काफी भारी भरकम सवाल पूछते हैं। आमिर ने इस बार कहानी में ट्विस्ट ला दिया है। इस बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बिग बी को सवालों के घेरे में कैद किया है। केबीसी के इस स्पेशल एपिसोड में, जो कि जल्द ही दर्शकों के सामने होगा, आप देखेंगे कि आमिर खान के इस सवाल पर अमिताभ बिल्कुल शांत हो गए हैं और उन्होंने काफी सोच समझ कर जवाब देने की कोशिश की है।

सवाल यह है कि क्या अमिताभ बच्चन कभी देर से घर पहुंचे हों और घर पहुंचने पर उन्हें जया बच्चन की डांट खानी पड़ी है। ऐसे में आमिर खान ने अमिताभ के पास कई ऑप्शन भी दिए हैं कि जया जी ने घर में एंट्री नहीं दी हो, और कहा हो कि ये कोई वक़्त है घर आने का। दूसरा ऑप्शन कि भूखा सोना पड़ा हो और तीसरा ऑप्शन कि घर में एंट्री लेने के लिए सिक्योरिटी को पटाना पड़ा हो। अमिताभ आमिर के इस सवाल को सुन कर अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। अमिताभ ने जवाब क्या दिया है इसके लिए तो आपको पूरा एपिसोड देखना हो, मगर खबर है कि अमिताभ आमिर ने इस एपिसोड में खूब मस्ती की है। दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों के संवाद भी बोले हैं। दोनों दीवाली में रिलीज हो रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नज़र आने वाले हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…