
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इसी साल सितंबर में बेटे को जन्म दिया था. दोनों ने मिलकर उसका नाम जैन रखा. जैन के शाहिद के परिवार में आने से सबसे ज्यादा खुश लोगों में मीशा भी है.
शाहिद की बेटी मीशा को उनका भाई मिल गया है. मीशा और जैन की एक तस्वीर मीरा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में मीशा अपने भाई जैन के पास खड़ी नजर आ रही हैं.
शाहिद कपूर के परिवार में अब कुल 4 सदस्य हैं. वो अपनी पत्नी के साथ मिलकर पारिवारिक जिंदगी को संतुलित करने की कोशिश करते रहते हैं. शाहिद के लिए उनका परिवार प्राथमिकता रहा है और काम से वक्त निकाल कर वह अक्सर मीशा के साथ समय बिताते हैं.
शाहिद के बेटे जैन की साफ तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया में नहीं आई हैं. फिलहाल शाहिद-मीरा की कोशिश यही है कि अपने बेटे को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखा जाए.
शाहिद ने अपने बेटे जैन के नाम पर कहा था कि इस नाम पर उनके परिवार में बहुत वक्त से बात हो रही थी. आखिरकार पति-पत्नी ने मिलकर अपने दूसरे बच्चे को ये नाम देने का फैसला किया.
पिछले कुछ वक्त से शाहिद छुट्टी पर हैं और अपनी पत्नी-बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं. शाहिद की पिछली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.
मीशा कपूर और जैन कपूर की इसी तस्वीर को मीशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी वॉल पर शेयर किया है. मीशा और शाहिद अक्सर अपने अकाउंट्स से अपने बेटे बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.