चुनावों पर चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह सहित कर्इ अन्‍य नेता भी शामिल थे।

इससे पहले 21 अक्‍टूबर को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए 77 सीटों, तेलंगाना की 38 सीटों और मिजोरम की 13 सीटों की घोषणा की थी। बैठक के बाद सीटों की घोषणा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी महासचिव राम माधव और अन्य नेता मौजूद रहे। इस बैठक में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे।

कहां-कब होंगे चुनाव
* छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान
* मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को चुनाव
* राजस्थान और तेलंगाना में एकसाथ 7 दिसंबर को सभी सीटों पर चुनाव
* 3 नवंबर को कर्नाटक के बेल्लारी, सिमोगा और मांड्या में उपचुनाव होंगे
* 11 दिसंबर को सभी चार राज्यों के वोटों की गिनती होगी

बता दें कि मध्यप्रदेश में 231, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। फिलहाल इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…