आइसीसी वनडे रैंकिंग में विराट व रोहित का जलवा, पहली बार टॉप टेन में आए चहल

दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आइसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में पहली बार पहुंच गए हैं जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चार स्थान नीचे खिसक गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे किए और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 453 रन बनाए। विराट अपने स्थान यानी नंबर एक की पोजीशन पर बरकरार हैं। विराट अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 899 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं और 871 अंक के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 389 रन बनाए थे। शिखर धवन को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से नौवें नंबर पर जाना पड़ा।

गेंदबाजों की रैंकिंग में युजवेंद्र चहल, अकीला धनंजय और रवींद्र जडेजा ने लंबी छलांग लगाई है। इस वक्त गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। वो अपने करियर की सबसे बेस्ट रेटिंग अंक 841 पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2008 में शॉन पोलक ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 894 अंक हासिल किए थे उसके बाद अब जाकर किसी गेंदबाज ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 841 अंक हासिल किए हैं। बुमराह अपने साथी गेंदबाज कुलदीप यादव से 118 अंक आगे हैं। कुलदीप कुलदीप अपने वनडे करियर की बेस्ट रेटिंग अंक 723 के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

युजवेंद्र चहल अपने वनडे करियर में पहली बार टॉप टेन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए आठवां स्थान प्राप्त किया है। श्रीलंका के अकीला धनंजय अपने करियर की बेस्ट रैंकिग यानी आठ स्थानों की छलांग लगाते हुए 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जडेजा ने इंडीज के खिलाफ सात विकेट लिए थे और वो 16 स्थान उपर आकर 25वें नंबर पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज साई होप और हेटमायर ने बल्लेबाजी रैंकिंग में उपर आए हैं।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…